Friday , May 17 2024
Breaking News

Satna: रविवार शाम झमाझम बरसे बदरा, मौसम में ठंडक

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/  बीते कई दिनों से उमस भरी गर्मी के बाद रविवार शाम सतना में झमाझम बारिश शुरू हो गई जिससे ना केवल लोगों ने राहत ली बल्कि मौसम में भी ठंडक आ गई है। बीते सप्ताह से सतना में अच्छी बारिश नहीं होने से उमस लगातार बढ़ रही थी। यह स्थिति पूरे विंध्य में बनी हुई है। शाम साढ़े पांच बजे से शुरू हुई बारिश से नदी नाले एक बार फिर तेज बहाव में आ गए। लगभग दो से तीन मिलीमीटर बारिश खबर लिखे जाने तक हुई और बारिश जारी रही। इस मौसम का लोगों ने भी मजा लिया।

अब तक इतना गिरा पानी

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं जिले में इस वर्ष 1 जून से 28 अगस्त 2021 तक 637 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 912.8 मिलीमीटर, सोहावल (रघुराजनगर) में 987.2 मिलीमीटर, बरौंधा (मझगवां) में 528.3 मिलीमीटर, बिरसिंहपुर में 720.5 मिलीमीटर, रामपुर बाघेलान में 519 मिलीमीटर, नागौद में 799 मिलीमीटर, जसो (नागौद) में 415.2 मिलीमीटर, उचेहरा में 561 मिलीमीटर, मैहर में 365.4 मिलीमीटर, अमरपाटन में 463 मिलीमीटर तथा रामनगर तहसील में 735.9 मिलीमीटर औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मिलीमीटर है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 670.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई, सब्जी विक्रेता ने बाट से किया हमला, पुलिस लेट पहुंची

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। सब्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *